छत्तीसगढ़ राजनीतिक ख़बर, 03 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मतदाता सूची में धांधली और चुनाव व्यवस्था की खामियों को लेकर सरकार को सीधी चुनौती देने का ऐलान किया है। मंगलवार को राजीव भवन में हुई अहम बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने ऐलान किया कि 9 सितंबर को बिलासपुर में विशाल ‘वोट चोरी-गद्दी छोड़’ रैली होगी। इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी मैदान में उतरेंगे।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की अगुवाई में वरिष्ठ नेताओं और जिला अध्यक्षों ने रणनीति बनाई, संगठनात्मक समितियों की प्रगति पर कड़ी नजर डाली और मतदाता सूची में धांधली की शिकायतों पर गहन चर्चा की। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आई रिपोर्टों ने पार्टी के आंदोलन को और तेज करने का माहौल बना दिया है। कांग्रेस का साफ कहना है—जनता के वोट पर डाका डालने वालों को अब गद्दी छोड़नी ही होगी।