चिर्रा-श्यांग मार्ग पर जल्द दौड़ेगी पक्की सड़क, 9.35 करोड़ की स्वीकृति से वनांचल के 24 गांवों को मिलेगा राहत


 


कोरबा, 13 सितंबर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कोरबा विकासखंड के वनांचल क्षेत्र चिर्रा से श्यांग तक 12 किलोमीटर लंबी सड़क की हालत बीते एक दशक से बेहद जर्जर थी। बारिश में कीचड़ और गर्मी में धूल के कारण यहां से गुजरना ग्रामीणों के लिए रोज की चुनौती बन गया था। इस मार्ग का उपयोग कोरबा शहर और आसपास के गांवों को जोड़ने के लिए किया जाता है।



DMF से मिली बड़ी राहत:


ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग को देखते हुए जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) ने इस सड़क निर्माण के लिए 9 करोड़ 35 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली है। बरसात थमने के बाद अब सर्वे और अन्य प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिए गए हैं।




जून 2026 तक पूरा होगा निर्माण:


PWD के कार्यपालन अभियंता जी.आर. जांगड़े ने बताया कि यह स्टेट हाइवे क्षेत्रीय आवागमन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सड़क निर्माण कार्य जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है, हालांकि विभाग इसे समय से पहले पूरा करने की कोशिश करेगा।



 24 गांवों के लोगों को फायदा:


सड़क बनने से सिमकेदा, विमलता, गीतकंवारी, चिर्रा, लबेद, तीतरडांड, गिरारी सहित 24 से ज्यादा गांवों के हजारों ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्तमान में इस मार्ग पर शाम ढलते ही आवाजाही लगभग ठप हो जाती है, वहीं बारिश के दिनों में वाहनों का फंसना आम बात है।



 ग्रामीणों में खुशी की लहर:


ग्रामीण परमेश्वर बंजारे, बी.एल. पटेल, रामकुमार और गणेशराम ने कहा कि इस सड़क से शहर तक जाना बेहद कठिन था, खासकर हाथी प्रभावित क्षेत्र से गुजरने में डर बना रहता था। सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।