ADEO भर्ती परीक्षा पर सवाल: 28 प्रश्नों में गड़बड़ी, अभ्यर्थियों का धरना जारी

 




रायपुर, 09 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा 15 जून 2025 को आयोजित सहायक विकास विस्तार अधिकारी (ADEO) भर्ती परीक्षा विवादों में घिर गई है। परीक्षा में 28 प्रश्नों में त्रुटियों के आरोपों को लेकर अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द कर पुनः आयोजन की मांग की है। नाराज अभ्यर्थियों ने रायपुर के तूता धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है और साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे पीछे नहीं हटेंगे।


14 जुलाई 2025 को जारी मॉडल उत्तर में 21 प्रश्नों में बदलाव किए गए। इनमें से 12 प्रश्न हटाए गए, 6 प्रश्नों में एक से अधिक सही उत्तर स्वीकार किए गए और 3 प्रश्नों के उत्तर बदले गए। इसके बावजूद अभ्यर्थियों का कहना है कि सेट A के 5 प्रश्न (7, 15, 20, 64, 65) अब भी गलत हैं, जबकि 6 अन्य प्रश्न (18, 41, 44, 46, 62, 87) भी विवादित हैं।


परीक्षार्थियों का आरोप है कि व्यापम के नए नियमों के तहत विलोपित प्रश्नों के अंक सभी को समान रूप से देना अनुचित है। उनका कहना है कि जिसने प्रश्न हल नहीं किया, उसे भी अंक मिलना मेहनती छात्रों के साथ नाइंसाफी है। इसी तरह, एक से अधिक सही उत्तर का नियम भी वस्तुनिष्ठ परीक्षा की मूल भावना के विपरीत बताया जा रहा है।


कुछ प्रश्नों में हिंदी-अंग्रेज़ी अनुवाद की गलतियों ने भी भ्रम बढ़ाया। प्रश्न 47 में ‘Mexican’ की जगह ‘Maxine’ और प्रश्न 87 में अंग्रेज़ी में ‘December’ जबकि हिंदी में ‘फ़रवरी’ छपा था। इसके अलावा प्रश्न 18 में सरकारी वेबसाइट और पूर्व परीक्षाओं के उत्तरों में विसंगतियां मिलीं।


करीब 2.22 लाख अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इतने बड़े पैमाने पर हुई परीक्षा में 20% से अधिक प्रश्नों की त्रुटियां व्यापम की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने 21 अगस्त 2025 को व्यापम को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा।