AIIMS रायपुर में सरकारी रोबोटिक सर्जरी सिस्टम ‘देव हस्त’ लॉन्च, छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का नया अध्याय, CM विष्णुदेव साय ने किया शुभारंभ

 




रायपुर,07 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में  सरकारी रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम ‘देव हस्त’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम साय ने कहा कि यह कदम राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा और मरीजों को अत्याधुनिक व सुरक्षित इलाज उपलब्ध कराएगा।


उन्होंने बताया कि यह रोबोटिक सर्जरी सिस्टम देशभर में सरकारी अस्पतालों में अपनी तरह का पहला है, जिससे ऑपरेशन और अधिक सफल और सुरक्षित होंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए AIIMS और मेकहरा अस्पताल में विशेष इंतजाम किए गए हैं।


कैंसर के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने इसे बदलती जीवनशैली, खान-पान और पर्यावरणीय कारणों से जुड़ा बताया। उन्होंने कहा कि रायपुर में AROCON-2025 नामक दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया है, जिसमें राज्यभर के डॉक्टर कैंसर रोकथाम के प्रभावी उपायों पर चर्चा करेंगे।


सीएम साय ने इस तकनीक को स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति की ओर बड़ा कदम बताया और कहा कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।