आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में क्षेत्रवासियों के लिए विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर निःशुल्क परामर्श देंगे। इसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा धृतलहरे, शुगर व बीपी विशेषज्ञ डॉ. राहुल जायसवाल, आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. दिवाकर त्रिपाठी व डॉ. निकिता अग्रवाल, योग व नेचुरोपैथी विशेषज्ञ डॉ. आशी योग, पाइल्स रोग विशेषज्ञ डॉ. पवन मिश्रा, होमियोपैथी विशेषज्ञ डॉ. प्रेमप्रकाश तिर्की, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकुमार यादव तथा दंत विशेषज्ञ डॉ. नेहा गोयल उपस्थित रहेंगे।
शिविर में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य जांच एवं आवश्यक दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही रक्तदान शिविर में इच्छुक लोग रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दे सकेंगे।
आयोजन समिति ने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं और समाजहित में आगे आएं।