कलेक्टिव लीडरशिप में लड़ेगी कांग्रेस: रविंद्र चौबे और दीपक बैज ने मतभेदों पर लगाया विराम

 



रायपुर, 04 सितम्बर2025/ छत्तीसगढ़ की जनता आज भी भूपेश बघेल का नेतृत्व चाहती है’ बयान पर मचे सियासी घमासान के बीच पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने साफ किया कि कांग्रेस को मजबूत बनाना ही उनका साझा लक्ष्य है और आगामी चुनाव सामूहिक नेतृत्व (कलेक्टिव लीडरशिप) में लड़े जाएंगे।


बैठक के बाद रविंद्र चौबे ने कहा, “दीपक बैज कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और उनका नेतृत्व हमें स्वीकार है। भूपेश बघेल के जन्मदिन को लेकर जो बातें सामने आईं, वे संदर्भ से हटकर थीं। बैज परिपक्व नेता हैं और कांग्रेस उनके नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ रही है।”


वहीं, दीपक बैज ने कहा, “कांग्रेस बैठक में संगठन सृजन अभियान सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पार्टी के अंदरूनी मसलों को लेकर जो बातें बाहर आईं, वे सही नहीं हैं। यह तय हुआ है कि कांग्रेस आगे भी सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।”


भाजपा द्वारा कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन को ‘चमचा भवन’ कहकर पोस्टर जारी करने पर बैज ने पलटवार किया, “भाजपा को अपने कार्यालय का नाम ‘नमक हराम भवन’ रख लेना चाहिए।”