कोरबा, 27 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग एवं श्रम मंत्री और कोरबा विधानसभा के विधायक के कार्यकाल में शहर की सड़कों की हालत बेहद खस्ता हो गई है। जगह-जगह गड्ढों में तब्दील सड़कें आए दिन हादसों को न्योता दे रही हैं।
पौड़ीबाहर से खरमोरा रोड, रवि शंकर नगर से दादर रोड, सीतामढ़ी से ऊरगा मार्ग, और गली-मोहल्लों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। वहीं कुसमुंडा रोड लंबे समय से बेहाल पड़ा हुआ है। अब सीतामढ़ी गौ माता चौक से बरबसपुर रोड की हालत भी चिंताजनक हो गई है। यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है और बारिश के समय तालाब जैसी दिखाई देती है।
![]() |
सीतामढ़ी गौ माता चौक से बरबसपुर रोड |
त्यौहारी सीजन में इस खराब सड़क को देखकर आम जनता खासा नाराज़ है। लोगों को आशंका है कि जर्जर सड़कों पर बढ़ती आवाजाही के बीच किसी बड़ी अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक गड्ढों से भरी सड़कों पर परेशान हैं, वहीं भारी वाहनों का दबाव अलग से समस्या पैदा कर रहा है। आज तक कोरबा विधानसभा में भारी वाहनों के लिए अलग से कॉरिडोर का निर्माण नहीं हो पाया, जिसके चलते ये वाहन शहर के बीच से गुजरते हैं। सर्वमंगला मंदिर के सामने से गुजरते भारी वाहनों के कारण श्रद्धालु और आम लोग दोनों ही परेशान हैं।
![]() |
पोड़ीबाहर से खरमोरा रोड़ |
जनता का कहना है कि जिस विश्वास और बड़े अंतर से उन्होंने मंत्री जी को जिताया था, उसी जनता को अब मूलभूत सुविधाओं के अभाव का सामना करना पड़ रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत हो और भारी वाहनों के लिए अलग कॉरिडोर बनाया जाए, ताकि यातायात सुचारु और सुरक्षित हो सके।