रायगढ़, 06 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। रायगढ़ में चल रहे चक्रधर समारोह के समापन अवसर पर बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा। मंच पर अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने पहुंचे कैलाश खेर ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपने अनुभव साझा किए।
उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से जिस संगीत को लेकर कभी लोग मजाक उड़ाते थे, वही आज उन्हें पहचान दिलाने का जरिया बना। चक्रधर समारोह में प्रस्तुति देना उनके लिए बेहद यादगार अनुभव रहा। उन्होंने कहा, “यहां श्रोताओं ने मुझे सर-आंखों पर बिठाया। छत्तीसगढ़वासियों का यह प्यार मैं हमेशा याद रखूंगा।”
“भारत का अमृत कलश” से नई प्रतिभाओं को मौका
कैलाश खेर ने बताया कि उन्होंने “भारत का अमृत कलश” नामक एक नया रियलिटी शो शुरू किया है, जिसमें विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इस शो में छत्तीसगढ़ के कलाकार भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि अगले सीजन में छत्तीसगढ़ को विशेष महत्व दिया जाएगा।
शौक से शुरू हुई यात्रा, बनी पहचान
कैलाश खेर ने अपनी जीवन यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “मेरे पिता पंडित थे और कर्मकांड का कार्य करते थे, लेकिन मेरा मन इसमें नहीं लगता था। मैंने शौकिया तौर पर गायन शुरू किया। जिंदगी चलाने के लिए कई काम किए—कुछ में सफलता मिली, कुछ में नहीं। अंत में वही संगीत, जिस पर लोग हंसते थे, मुझे मुकाम तक ले गया।”