छत्तीसगढ़ के स्कूलों में नई समय-सारणी

 




रायपुर, 13 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विद्यालयों के लिए शनिवार की कक्षाओं का नया समय तय कर दिया है। एक पाली में संचालित होने वाले विद्यालय अब शनिवार को सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक खुलेंगे।



 वहीं, दो पाली वाले स्कूलों में प्राथमिक एवं पूर्व-माध्यमिक शालाएँ दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेंगी, जबकि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी शालाओं का संचालन सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा। इस संबंध में मंत्रालय, महानदी भवन स्थित स्कूल शिक्षा विभाग से बुधवार देर शाम आदेश जारी किए गए हैं।