स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

 





रायपुर, 12 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में आज मंत्रालय स्थित महानदी भवन में राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन और मेडिकल सुप्रीटेंडेंट की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्वशासी समिति और प्रबंधकारिणी बैठकों में स्वीकृत कार्यों की प्रगति का विस्तार से मूल्यांकन किया गया।



 गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की प्राथमिकता:


बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को सेवा भावना से कार्य करते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का आह्वान किया।




 उपकरण और दवाओं की खरीदी सीमा 20 लाख तक बढ़ाने पर चर्चा:


बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए डीन और मेडिकल सुप्रीटेंडेंट को स्वशासी समिति के माध्यम से खरीदी सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये तक करने पर विचार किया गया। इसके साथ ही NMC मापदंडों पर गैप एनालिसिस भी प्रस्तुत किया गया।



नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती प्रक्रिया पर जोर:


बैठक में मानव संसाधन को मजबूत करने के लिए नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही राजनांदगांव में वायरोलॉजी लैब स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया।



कॉलेज स्तर पर त्वरित खरीद प्रक्रिया की मांग:


मेडिकल कॉलेजों में लंबित उपकरण और दवाओं की खरीद को CGMSC से त्वरित एनओसी देकर जल्द पूरा करने पर बल दिया गया। साथ ही अग्रिम राशि शीघ्र जारी करने के निर्देश भी दिए गए।



 वित्तीय वर्ष 2025-26 की नई परियोजनाओं पर मंथन:


बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष के लिए नए मेडिकल कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज और नर्सिंग कॉलेजों की स्थापना पर भी विस्तृत चर्चा हुई।



 अवसंरचना और आपूर्ति व्यवस्था मजबूत करने पर फोकस:


बैठक में छात्रावास, कॉलेज भवन, सड़क, पेयजल और विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ उपकरण उपलब्धता, दवाओं की आपूर्ति व्यवस्था, वित्तीय प्रक्रिया और खरीद प्रणाली की समीक्षा की गई।

इसके अलावा डीकेएस अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की मॉनिटरिंग तथा आउटसोर्सिंग सेवा प्रदाताओं के कार्यों की समीक्षा पर भी जोर दिया गया।


बैठक में मौजूद प्रमुख अधिकारी:


इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा सभी मेडिकल कॉलेजों के डीन एवं मेडिकल सुप्रीटेंडेंट शामिल रहे।