Sports- जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले मैच में मिली हार के बाद मेजबान टीम ने जबरदस्त वापसी की।
श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 80 रन पर सिमट गई। कप्तान सिकंदर रजा की अगुवाई में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस क्रमशः 8 और 1 रन बनाकर लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कामिल मिशारा ने सर्वाधिक 20 रन बनाए।
दिलचस्प बात यह रही कि श्रीलंका की ओर से सिर्फ तीन ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। मिशारा के अलावा चरिथ असलंका ने 18 और कप्तान दासुन शनाका ने 15 रन बनाए।
गेंदबाजी में सिकंदर रजा का जलवा देखने लायक रहा। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट झटके। ब्रैड इवांस को भी 3 सफलताएं मिलीं, जबकि ब्लेसिंग मुजराबानी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को शुरुआती झटके जरूर लगे, लेकिन टीम ने 14.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। रजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
यही नहीं, सिकंदर रजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वे टी20I मैचों में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। रजा ने अब तक 18 बार यह खिताब जीता है, जिससे उन्होंने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 16-16 बार यह सम्मान हासिल किया है।
टी20I में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (टेस्ट खेलने वाले देशों में):
सिकंदर रजा – 18*
सूर्यकुमार यादव – 16
विराट कोहली – 16
मोहम्मद नबी – 14
रोहित शर्मा – 14