लगातार बारिश से कुसमुंडा बायपास ठप, लक्ष्मण नाला उफान पर

 


लगातार बारिश से कुसमुंडा बायपास ठप, लक्ष्मण नाला उफान पर


कोरबा, 04सितम्बर2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कोरबा जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते आमजन का जनजीवन प्रभावित हो गया है। इमलीछापर-कुसमुंडा बायपास मार्ग पर स्थित लक्ष्मण नाला उफान पर आ गया है, जिसके कारण इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। आम नागरिकों से अपील वे विकास नगर, कोरबा, बाकी मोगरा, सुराकछार से कुसमुंडा जाने वाले लोगों से वैकल्पिक रूप से रेलवे क्रॉसिंग वाली सड़क का उपयोग।


मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, खतरनाक स्थिति के बावजूद कुछ युवक जान जोखिम में डालकर नाले को पार करते नज़र आए। यह लापरवाही किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकती है।



स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से क्षेत्र में बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग की है, ताकि किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।