लियोनेल मेसी का भावुक पल, घरेलू मैदान पर खेला आखिरी मैच

 



 विश्वप्रसिद्ध फुटबालर मेसी का रिटायरमेंट:  अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी वेनेजुएला के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू थे और चेहरे पर हल्की निराशा साफ झलक रही थी। माना जा रहा है कि ब्यूनस आयर्स में खेला गया यह मैच उनके करियर का अंतिम घरेलू मुकाबला था।


इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए स्टेडियम में हजारों की संख्या में प्रशंसक मौजूद थे। पूरे मैदान में सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा था—मेसी। दर्शकों ने उन्हें ऐसा सम्मान दिया मानो यह उनका विदाई मैच हो।


भावुक नजारे:


पूरे मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था। मेसी अपने परिवार के साथ मैदान में आए और प्रशंसकों के इस अपार प्यार को देखकर कई बार भावुक होकर आंसू पोंछते नजर आए।


रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान:


वेनेजुएला पर अर्जेंटीना की 3-0 की शानदार जीत में मेसी ने दो गोल दागे। मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह घरेलू मैदान पर उनका आखिरी मुकाबला था। रिटायरमेंट के सवाल पर मेसी ने कहा: "कई साल बीत चुके हैं और हर मैच का हमने आनंद लिया। मैं बहुत खुश हूं। कभी नहीं सोचा था कि करियर इस तरह खत्म होगा। अब मैं इस सीजन को एक-एक मैच करके पूरा करूंगा। उसके बाद प्री-सीजन आएगा, फिर देखूंगा कि उस समय मैं कैसा महसूस करता हूं। एमएलएस सीजन खत्म होने के बाद रिटायरमेंट का फैसला लूंगा।"