सेवा पखवाड़ा कार्यशाला में मिला मार्गदर्शन, भाजपा कोरबा में हुआ भव्य आयोजन

 



कोरबा, 08 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यालय, टी.पी. नगर कोरबा में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह और छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति रही।



कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने की। इस दौरान प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती (2 अक्टूबर) तक सेवा के विविध कार्यक्रमों को समर्पित रहेगा।




 सेवा पखवाड़ा में होंगे ये विशेष आयोजन:


स्वच्छता अभियान


“एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण


रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर


प्रबुद्ध वर्ग संवाद


दिव्यांग एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान


वोकल फॉर लोकल अभियान का प्रचार


प्रधानमंत्री पर चयनित पुस्तकों का वितरण


सांसद खेलकूद प्रतियोगिता


विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता


मोदी विकास मैराथन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर प्रदर्शनी


25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती


2 अक्टूबर को गांधी और शास्त्री जयंती का आयोजन


भाजपा कोरबा द्वारा आयोजित यह कार्यशाला संगठनात्मक मजबूती और समाजसेवा को समर्पित सेवा पखवाड़ा की व्यापक तैयारी का प्रतीक बनी। नेताओं ने इस अभियान के माध्यम से जनता तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा कार्यों का संदेश पहुँचाने का संकल्प लिया।



इनकी उपस्थिति से हुआ आयोजन:


इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों में मुख्य वक्ता रजनीश सिंह, केबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन, जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, जिला संगठन प्रभारी गोपाल साहू, कार्यक्रम संयोजक डा. राजीव सिंह, महापौर संजू देवी राजपूत, विधायक प्रेमचंद पटेल, प्रदेश मंत्री रीतू चौरसिया, एमआईसी सदस्य हितानंद अग्रवाल, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, पवन गर्ग सहित भाजपा कोरबा की नवगठित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा जिला एवं मंडल पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, पार्षदगण, नगरीय निकाय व पंचायत प्रतिनिधि बड़ी संख्या में कार्यशाला में शामिल हुए।