बांगो बांध का जलस्तर बढ़ा: किसी भी वक्त खुल सकते हैं गेट, निचले गांवों को अलर्ट

बांगो बांध का जलस्तर बढ़ा: किसी भी वक्त खुल सकते हैं गेट, निचले गांवों को अलर्ट


कोरबा,04 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। मिनीमाता बांगो जलाशय का जलस्तर लगातार बढ़ने के चलते प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। गुरुवार सुबह 6 बजे तक जलाशय का जलस्तर 357.8 मीटर दर्ज किया गया, जो सामान्य स्तर से कुछ ही मीटर कम है। स्थिति को देखते हुए अगले 1 से 2 घंटे में डैम के गेट खोलने की तैयारी की जा रही है।


प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, शुरुआती चरण में लगभग 25,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसके बाद जलस्तर और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पानी की निकासी धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।


जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने संभावित प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को मुनादी कराने, गांवों में सूचना प्रसारित करने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।


प्रशासन ने नदी किनारे या निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।


चेतावनी:


निचले क्षेत्रों में रहने वाले परिवार सतर्क रहें।

नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं।

प्रशासनिक हेल्पलाइन पर तुरंत संपर्क करें।

जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष: 07759-228548