कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने तालाब हादसे में दिवंगत बच्चों को दी श्रद्धांजलि, परिवारों से की मुलाकात

 



कोरबा,06 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कोरबा कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन शनिवार को पुलिस लाइन कॉलोनी पहुंचे और तालाब हादसे में दिवंगत हुए तीन बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें ढांढस बंधाया।


गौरतलब है कि शुक्रवार को पुलिस कॉलोनी में खेलते समय तीन मासूम बच्चे युवराज सिंह ठाकुर 9वर्ष, आकाश लाकड़ा 13 वर्ष और प्रिंस जगत 12 की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री देवांगन ने पुलिस अधिकारियों से हादसे की पूरी जानकारी ली थी।



शनिवार को मंत्री देवांगन ने दिवंगत बच्चों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, राकेश नागरमल अग्रवाल, अभिषेक पालीवाल, अनिल यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।