![]() |
दीपका एसईसीएल कॉलोनी में बंद क्वार्टर में पकड़े गए "कर्मचारी और युवतियां" |
कोरबा, 04 सितम्बर 2025। एसईसीएल दीपका क्षेत्र के शक्ति नगर कॉलोनी में गुरुवार को हंगामे का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक, दो एसईसीएल कर्मचारी कथित तौर पर दो युवतियों के साथ एक बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए।
मौके पर सुरक्षा टीम और पुलिस पहुंची और सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस के दरवाजा खटखटाने पर युवक बाहर आए। कमरे से एक दोपहिया वाहन भी मिला और भीतर से दो युवतियां बाहर निकलीं। इनमें से एक ने युवक को अपना बॉयफ्रेंड बताया, जबकि दूसरी ने कहा कि वह "भैया के बुलाने पर" वहां आई थी।
घटना के दौरान महिला कांस्टेबल ने युवकों और युवतियों से सख्ती से पूछताछ की और उन्हें अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया।
वीडियो वायरल होने के बाद दीपका कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कॉलोनी के कई बंद क्वार्टरों पर ताले तोड़कर कब्जा कर लिया गया है। ऐसे में एसईसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के लिए ज़रूरी हो गया है कि अवैध कब्ज़ों और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।