“महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल सभा का भव्य आयोजन – भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी हुए मुख्य अतिथि”

 



कोरबा, 23 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। अग्रवाल सभा कटघोरा एवं बालकोनगर के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के ऊर्जावान जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों व नागरिकों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।

श्री मोदी ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभा द्वारा मुख्य अतिथि श्री गोपाल मोदी एवं विशिष्ट अतिथि श्री योगेश जैन को शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।


बुजुर्गों का सम्मान ही हमारी धरोहर – गोपाल मोदी


अपने संबोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी ने कहा कि अग्रवाल समाज भारतीय संस्कृति व परंपराओं का जीवंत प्रतीक है। यह समाज संयुक्त परिवार में रहकर आपसी सहयोग व सेवा भावना की मिसाल पेश करता है। उन्होंने कहा कि किसी भी परिवार पर संकट आने पर अग्रवाल समाज एकजुट होकर सहायता के लिए आगे बढ़ता है।

उन्होंने बुजुर्गों के सम्मान को समाज की धरोहर बताते हुए कहा कि यही कारण है कि वृद्धाश्रमों में अन्य समुदायों के बुजुर्ग मिलते हैं, लेकिन अग्रवाल समाज के बुजुर्ग अपने परिवारों के साथ रहते हैं। यही संस्कार हमारी असली पूंजी है।



भाषा-संस्कृति का संरक्षण जरूरी:


श्री मोदी ने समाज के लोगों से आग्रह किया कि अपनी मातृभाषा मारवाड़ी का संरक्षण करें। आजकल बच्चे पढ़ाई के सिलसिले में बाहर जाकर अन्य भाषाएं अपना लेते हैं, जिससे वे अपनी मौलिक भाषा से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने माता-पिता से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों से घर पर मारवाड़ी में संवाद करें ताकि आने वाली पीढ़ी भी इस भाषा से जुड़ी रह सके।



गरिमामय उपस्थिति से सजा कार्यक्रम:


इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गोपाल मोदी, विशिष्ट अतिथि श्री योगेश जैन, जिला महामंत्री श्री संजय शर्मा एवं श्री अजय विश्वकर्मा, संरक्षक श्री रामनाथ सिंघानिया, श्री बजरंग अग्रवाल, अध्यक्ष श्री हितानंद अग्रवाल व श्री पवन कुमार अग्रवाल, सचिव श्री अभिषेक गर्ग, उपाध्यक्ष श्री सुरेश बसंल, कोषाध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल, मंडल महामंत्री श्री समजीत सिंह, श्री अजय धनौदिया, श्री पीयूष अग्रवाल तथा जिला मीडिया प्रभारी श्री अर्जुन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन उपस्थित रहे।


शोभायात्रा बनी आकर्षण का केंद्र:


महाराजा अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए और अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। यात्रा में सम्मिलित लोगों को उन्होंने स्वयं जूस व जल पिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन एवं नगर निगम की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत भी उपस्थित रहीं, जिनका श्री मोदी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।