छत्तीसगढ़ की महिला मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में

 



सूरजपुर,06 सितम्बर 2025। भटगांव विधायक एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके परिजनों को जान से मारने तथा करोड़ों के घोटाले में फंसाने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।


मामले में भटगांव पुलिस ने आरोपी रविन्द्र यादव के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।


मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कसकेला निवासी रवि यादव (पिता शिवकेश्वर यादव) ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक, 21 अगस्त की शाम ग्राम कसकेला स्थित अटल चौक के पास गांव के ही रविन्द्र यादव (पिता गुलकेश्वर यादव) ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति ठाकुर राजवाड़े के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की। साथ ही उन्हें 40–50 करोड़ रुपये के घोटाले में फंसाने और जान से मारने की धमकी भी दी।


इस घटना से शिकायतकर्ता भी भयभीत है। भटगांव थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में लक्ष्मी राजवाड़े एकमात्र महिला मंत्री हैं। वह सूरजपुर जिले के भटगांव से विधायक हैं और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का कार्यभार संभाल रही हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े को हराकर जीत दर्ज की थी। लक्ष्मी राजवाड़े वर्तमान कैबिनेट की सबसे कम उम्र की मंत्री हैं और पहली बार विधायक बनने के साथ ही मंत्री पद हासिल करने में सफल रही हैं।