छत्तीसगढ़ के मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप




० जगदलपुर सर्किट हाउस कर्मचारी ने मंत्री के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत


जगदलपुर, 07 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया है। जानकारी के अनुसार, जगदलपुर सर्किट हाउस के संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय ने शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार शाम नाश्ता तैयार करते समय मंत्री के सुरक्षाकर्मी उन्हें बुलाकर ले गए, जहां कमरे का ताला समय पर न खुलवाने को लेकर मंत्री ने कथित तौर पर गाली-गलौज की और जूते से पिटाई की।


खितेंद्र पांडेय का कहना है कि वे पिछले 20 वर्षों से सर्किट हाउस में सेवा दे रहे हैं, लेकिन ऐसा व्यवहार उन्हें पहली बार झेलना पड़ा। उन्होंने देर रात कोतवाली थाने में लिखित शिकायत सौंपी।


कांग्रेस का बयान:

इस घटना को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मंत्री का यह व्यवहार बेहद निंदनीय है। उन्होंने आरोप लगाया कि केदार कश्यप ने अपने पिता बलिराम कश्यप की छवि का भी ख्याल नहीं रखा और यह उनके दंभ और अहंकार को दर्शाता है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा सरकार के मंत्री ने कर्मचारी को गालियां दीं और पिटाई की। उन्होंने मांग की कि मंत्री से इस्तीफ़ा लिया जाए और सार्वजनिक माफ़ी मांगी जाए।


मंत्री केदार कश्यप का पक्ष:

उधर, मंत्री केदार कश्यप ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि उन्होंने केवल कर्मचारियों को डांटा था, जबकि मारपीट और गाली-गलौज के आरोप निराधार और झूठे हैं।