सक्ती, 16 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले के करही गांव में जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सूरज यादव और मनोज कश्यप के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और गुस्से का माहौल है।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों युवक रविवार देर शाम गांव में ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले भोला टंडन से अंग्रेजी शराब लेकर पिए थे। कुछ ही देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि शराब जहरीली थी और उसमें मिलावट की गई थी। उनका कहना है कि भोला टंडन लंबे समय से गांव में अवैध शराब बेच रहा था, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
घटना की जानकारी मिलते ही बिर्रा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी, हालांकि प्राथमिक जांच में जहरीली शराब से मौत की आशंका जताई जा रही है।
गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन समय रहते कार्रवाई करता तो आज यह हादसा नहीं होता। उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
इस बीच, जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और आश्वासन दिया है कि अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसी जाएगी।