कोरबा, 07 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कोरबा जिले के पाली-चैतुरगढ़ मुख्य सड़क मार्ग पर शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आमने-सामने आ रही दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा पाली न्यायालय चौक के पास हुआ। मृतक युवक की पहचान बनबांधा गांव निवासी 22 वर्षीय अन्नू गोड़ के रूप में हुई है। उसके साथी अरुण और पुष्पराज को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल पाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।