कोरबा, 02सितम्बर:(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। उरगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रक ने डयूटी जा रहे बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ।
मामला कोरबा - चांपा नेशनल हाईवे 149 बी का हैं जहां पताढ़ी के समीप तेज रफ्तार ट्रक CG- 12 AN- 3655 ने अदानी पावर प्लांट पताढ़ी ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार एक मजदूर को जोरदार ठोकर मार दी टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार मज़दूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं वही बरपाली निवासी टिकेश्वर सोनवानी ने मानवता दिखाते हुए तत्काल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।