छत्तीसगढ़: मौसम विभाग की चेतवानी, कई जिलों में गरज - चमक के साथ बारिश गिरने की संभावना

 



रायपुर, 08 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर बड़ी खबर—मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार, धमतरी, गरियाबंद, रायगढ़ और कोरबा जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं सरगुजा और सूरजपुर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। तेज़ हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।


मौसम विभाग का कहना है कि सुकमा, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर में मध्यम वर्षा की संभावना है। महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार और जांजगीर-चांपा जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा बिलासपुर, दुर्ग, मुंगेली, मरवाही और कोरिया जिलों में भी बादल बरसने के आसार हैं। विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और सुरक्षा के सभी एहतियाती कदम उठाने की अपील की है।