कॉलेजों में प्रोफेसर की कमी दूर करने सरकार का बड़ा कदम: टंकराम वर्मा

 



रायपुर, 07 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा ने स्पष्ट कहा है कि राज्य सरकार कॉलेजों में प्रोफेसरों की कमी को दूर करने के लिए युक्तियुक्तकरण की नई रणनीति अपनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई कॉलेज, खासकर ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के, लंबे समय से विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों से प्रतिनियुक्त या अटैच प्रोफेसरों की सूची मांगी है।


मंत्री वर्मा ने सख्त लहजे में कहा कि कॉलेजों को ऐसे प्रोफेसर चाहिए जो कक्षा में पढ़ाने को प्राथमिकता दें, न कि केवल प्रशासनिक या गैर-शैक्षणिक कार्यों में उलझे रहें। उन्होंने जोर दिया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आधार पढ़ाने वाले प्रोफेसर हैं, अधिकारी नहीं।