गोंडी भाषा अनुवादक मोबाइल ऐप लॉन्च मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश व्यास और उनकी टीम को दी बधाई,

 



रायपुर, 05 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। रायपुर आदि वाणी’ परियोजना के अंतर्गत गोंडी भाषा अनुवादक मोबाइल ऐप का सफल शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज अपने निवास कार्यालय में ट्रिपल आईटी नया रायपुर के निदेशक प्रोफेसर ओमप्रकाश व्यास और उनकी टीम को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से गोंडी भाषी जनजातीय समुदाय की आवाज़ अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेगी। यह तकनीक उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने, शिक्षा और शासन-प्रशासन में उनकी सहभागिता बढ़ाने का सशक्त माध्यम बनेगी। उन्होंने ट्रिपल आईटी नया रायपुर को भविष्य में भी ऐसे नवाचार जारी रखने की शुभकामनाएँ दीं।


प्रो. व्यास ने बताया कि इस परियोजना में गोंडी भाषा के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच और अनुवाद प्रणाली विकसित की गई है। इसके जरिए गोंडी से हिंदी और अंग्रेज़ी तथा इसके विपरीत अनुवाद संभव है। यह सुविधा मोबाइल ऐप के रूप में उपलब्ध है, जिससे आम नागरिक इसे आसानी से उपयोग कर सकेंगे।


इस परियोजना में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी हैदराबाद और बिट्स पिलानी जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग है। ‘आदि वाणी’ परियोजना को भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है।


प्रो. व्यास ने कहा कि इस उपलब्धि से बस्तर अंचल के 30 लाख से अधिक गोंडी भाषी समुदाय को अपनी भाषा-संस्कृति को डिजिटल माध्यम में संरक्षित करने और अपनी आवाज़ बुलंद करने का अवसर मिलेगा।