रायपुर में गैंगवार का तांडव: लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला, कार चढ़ाने की कोशिश का वीडियो वायरल

 




रायपुर, 11 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं। पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने खुलेआम गैंगवार को अंजाम दिया। ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले, यहां तक कि एक गुट ने विरोधी पक्ष पर कार चढ़ाने की कोशिश भी की।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर बेरहमी से हमला कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।


डीडी नगर थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। फुटेज में दिख रहे सभी आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वीडियो ताजा है या पुराना। फिलहाल, अब तक दोनों पक्षों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई में जुटी है।