बीजापुर में मिली सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, जंगल से विस्फोटक बरामद

 

बीजापुर में मिली सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, जंगल से विस्फोटक बरामद 


बीजापुर, 08 सितम्बर(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने माओवादियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। थाना उसिर के एफओबी गुंजेपरती क्षेत्र के जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, हथियार और विस्फोटक बनाने के उपकरण बरामद किए। बरामद सभी सामग्रियों को सुरक्षा मानकों के अनुसार मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस और सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से माओवादियों की एक बड़ी साजिश पर समय रहते पानी फेर दिया गया है।





संयुक्त अभियान में माओवादियों के छिपाए गए हथियार, विस्फोटक बनाने के उपकरण और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद ।