बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी: चार इनामी नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

 




बीजापुर, 09 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने चार इनामी नक्सलियों को दबोच लिया है, जिनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। इसके अलावा एक अन्य सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और बारूदी सुरंग बरामद की गई है। अधिकारियों ने सोमवार को इस कार्रवाई की पुष्टि की।


गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान:


बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल-पोलमपल्ली गांव के पास सुरक्षाबलों ने जिन नक्सलियों को पकड़ा है, उनके नाम हैं – हेमला भारती उर्फ जोगी, जोगी मिडियम, देवा हेमला और डोडी हीरे उर्फ शांति। इनमें हेमला भारती नक्सली प्लाटून नंबर 10 का सक्रिय सदस्य है, जिस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बाकी तीनों नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। गिरफ्तार नक्सलियों की उम्र 20 से 28 साल के बीच बताई जा रही है।


घेराबंदी में मिली सफलता:


नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम को पुतकेल-पोलमपल्ली क्षेत्र में भेजा गया था। टीम ने इलाके की घेराबंदी करते हुए चारों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से विस्फोटक सामग्री, बिजली का तार, सेफ्टी फ्यूज, बैटरी, जमीन खोदने के औजार और अन्य सामग्री बरामद हुई है।


गंगालूर में बारूदी सुरंग बरामद:


दूसरी कार्रवाई गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई, जहां डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम ने 10 किलो वजनी बारूदी सुरंग, बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) सेल और सीरीज में लगाए गए 3 किलो के विस्फोटक को बरामद किया। सभी विस्फोटकों को सुरक्षा कारणों से नष्ट कर दिया गया है।


जवानों को निशाना बनाने की साजिश नाकाम


अधिकारियों के अनुसार, नक्सली इन विस्फोटकों का इस्तेमाल सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहे थे, लेकिन समय रहते सुरक्षाबलों ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।