कोरबा,23 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। नगर पालिक निगम कोरबा में व्याप्त अव्यवस्थाओं और जनहित से जुड़ी समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू के नेतृत्व में सभी विपक्षी पार्षदों ने कलेक्टर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निगम प्रशासन की लापरवाही और पक्षपातपूर्ण रवैये पर गंभीर आपत्ति जताते हुए ज्ञापन सौंपा।
विपक्षी पार्षदों का कहना है कि बिजली की अघोषित कटौती, स्मार्ट मीटर की जबरन स्थापना, बढ़ी हुई दरें और हाफ बिजली बिल योजना की समाप्ति से उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं, शहर की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं है और तकनीकी कारण बताकर हर सप्ताह पानी की सप्लाई बाधित की जा रही है।
सड़क और सफाई व्यवस्था पर भी नाराज़गी जताई गई। जर्जर सड़कों और गड्ढों से आमजन परेशान हैं, जबकि सफाई केवल उन्हीं वार्डों में होती है जहां अधिकारियों का दौरा होता है। वार्ड क्रमांक 38 चेकपोस्ट ढेंगुरनाला मुख्य मार्ग पर कचरा डंपिंग को लेकर स्थानीय नागरिकों में रोष है।
पार्षदों ने यह भी याद दिलाया कि महापौर ने साधारण सभा में अंतिम संस्कार हेतु मुफ्त लकड़ी उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, लेकिन चार माह बीतने के बाद भी इसका क्रियान्वयन नहीं हो पाया है।
इस मौके पर पार्षद मुकेश राठौर, डॉ. राम गोपाल कुर्रे, नारायण कुर्रे, प्रेमलता अविनाश बंजारे, बद्रीकिरण, रवि चंदेल, पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी, प्रदीप जायसवाल, पालुराम साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज और बुद्धेश्वर चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।