अंबिकापुर: गड्ढे में फंसे हाथी का वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

 




अंबिकापुर, 23 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से राहत भरी खबर सामने आई है। सीतापुर वन परिक्षेत्र के सरगा इलाके में एक जंगली हाथी खेत के किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरा था। सुबह-सुबह हाथी की चिंघाड़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।


सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम सक्रिय हुई और जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे से बाहर निकलने का रास्ता तैयार किया गया। करीब तीन घंटे के लगातार प्रयास के बाद ढलवां रास्ता बनाया गया, जिसके सहारे हाथी खुद ही सुरक्षित बाहर निकल आया।


बाहर आने के बाद हाथी कुछ देर तक वहीं रुका रहा और फिर धीरे-धीरे जंगल की ओर लौट गया। राहत की बात यह रही कि हाथी को किसी तरह की चोट नहीं आई। ग्रामीणों और वन विभाग ने चैन की सांस ली।


क्षेत्रीय वन अधिकारी के मुताबिक, यह हाथी आसपास के जंगलों में सक्रिय है और संभवतः पानी या भोजन की तलाश में गांव की ओर पहुंच गया था। वन विभाग की त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से यह रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो सका।