बलरामपुर, 08 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के सामरीपाठ थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी रिश्तेदार चाची के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों कर्मा त्योहार का आयोजन चल रहा है। इसी दौरान 5 सितंबर को युवक अपनी चाची के घर पहुंचा था। पहले से नशे में धुत आरोपी ने वहां और शराब पी, जिसके बाद वह घर में ही सो गया। रात को आरोपी ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के विरोध करने और शोर मचाने पर आरोपी घर से फरार हो गया।
घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।