सीएम साय बाढ़ से पीड़ित लोगों को देंगे मुआवजा

 



रायपुर, 02सितम्बर:(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर तरह की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। पक्के मकान का 1 लाख 20 हजार और कच्चे मकान का क्षतिपूर्ति जो राजस्व आरबीसी में 4 हजार है।


उसमें मुख्ममंत्री राहत कोष से 6 हजार इस तरह 10 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। दंतेवाड़ा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के प्रवास के बाद जगदलपुर एयरपोर्ट में सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हवाई सर्वेक्षण में भी बाढ़ से हुए नुकसान को हमने आज देखा है। पहले 43 राहत शिविरों में लोग रह रहे थे। अब बाढ़ का पानी उतरने से लोग घर लौट रहे हैं। अभी 11 शिविर में 800-900 लोग रह रहे हैं। लेकिन जो लोग मकान आदि क्षतिग्रस्त को सुधारने के काम में जुटे है। वे भी शिविर में आकर भोजन कर रहे हैं। 


घर जा चुके लोगों को भी मिला भोजन:


राहत शिविर में रहने वाले और घर जा चुके लोगों को भी भोजन मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अतिवृष्टि और बाढ़ के दौरान हमने विदेश से दो बार जिला प्रशासन से चर्चा कर हर प्रभावितों को सभी तरह की मदद देने को कहा था। वर्चुवली भी बैठक ली थी।सभी जिले के कलेक्टर, कमिश्नर और आईजी से भी चर्चा कर बाढ़ की स्थिति से अवगत हुआ था। आज प्रभावित लोगों से राहत शिविर और गांव में जाकर-जाकर चर्चा करने पर लोग मदद से संतुष्ट नजर आए। प्रभावित लोगों में सरकार के प्रति किसी तरह का आक्रोश नही है बल्कि सभी तरह की मदद मिलने से लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठक में मैंने आज 4 जिले के उच्च अधिकारियों से साफ कहा है कि मुआवजा समेत हर तरह की सहायता सभी को मिले ।



बाढ़ में बही पुस्तकें, टेबलेट भी हुआ खराब:


इसके अलावा बाढ़ से प्रभावित दंतेवाड़ा की पूनम पटेल को भी मुख्यमंत्री साय की पहल से उसके प्रशासनिक अधिकारी बनने की तैयारी आगे निर्बाध जारी रहेगी। बता दें कि दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित इलाके में रहकर पिछले पूनम पटेल तीन वर्षों से यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में दंतेवाड़ा में आई बाढ़ से प्रभावित होने के कारण पूनम का पूरा परिवार राहत शिविर में है। सोमवार को मुख्यमंत्री ने पूनम से मुलाकात कर हाल जाना। मुख्यमंत्री की पहल पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु पूनम को आवश्यक पुस्तकें और एक नया टेबलेट उपलब्ध कराया गया है। अब पूनम की यूपीएससी तैयारी में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आएगी।




https://chat.whatsapp.com/EQyKr4r8ZZE9wqyI6SbXok?mode=ems_copy_t