![]() |
जांजगीर - नैला में लुट की वारदात: खाद व्यापारी से सात लाख से अधिक की रकम लूटी, बदमाश फरार |
जांजगीर - चांपा, 07 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के नैला में बड़ी वारदात हुई। खाद व्यापारी अरुण अग्रवाल से सात लाख रुपये से अधिक की नकदी लूट ली गई। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विजय पांडेय, एएसपी उमेश कश्यप और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि वह कलेक्शन की रकम बैग में रखकर स्कूटी से जा रहा था। तभी नैला में दो बदमाश पैदल पहुंचे, उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और देसी कट्टा दिखाकर डराया। इसके बाद बैग में रखी नकदी लेकर आरोपी फरार हो गए।
वारदात के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और बदमाशों की पहचान के लिए व्यापारी से मिले सुरागों पर काम कर रही है।
एसपी विजय पांडेय ने कहा कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।