कोरबा में बारिश से बिगड़ा हाल, झेंजरा के पास मुख्य मार्ग पर जलभराव से यातायात प्रभावित

 

कोरबा में बारिश से बिगड़ा हाल, झेंजरा के पास मुख्य मार्ग पर जलभराव से यातायात प्रभावित


कोरबा, 04सितम्बर2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। जिले में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोरबा-कटघोरा मुख्य मार्ग पर झेंजरा के पास भारी जलभराव हो गया है, जिसके कारण राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



बारिश का पानी सड़क पर भर जाने से यातायात की रफ्तार धीमी हो गई है। कई जगह गड्ढों में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से यहां झेंजरा के पास सड़क में छोटा नाला बनवाने की मांग की हैं। जिससे बरसात के समय में जलभराव की स्थिति न हो सके।