‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सव’ : व्यापारियों और नागरिकों से भाजपा नेताओं ने किया संवाद

 



कोरबा, 27 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में दी गई विशेष छूट के लाभ को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिले में ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी बचत उत्सव’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी) और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर संजू देवी राजपूत तथा प्रदेश मंत्री रितु चौरसिया ने पावर हाउस रोड, घंटाघर और निहारिका क्षेत्र में व्यापारियों, उद्योगपतियों, स्थानीय व्यवसायियों और आम नागरिकों से सीधा संवाद किया।

नेताओं ने लोगों को जीएसटी सुधारों की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की इस सौगात से व्यापार जगत में उत्साह का वातावरण है। साथ ही उपभोक्ताओं का रुझान भी बाजार की ओर बढ़ रहा है।

संवाद कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष योगेश जैन, जिला कोषाध्यक्ष अजय पांडेय, सह कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, राजेन्द्र अग्रवाल, नरेंद्र पाटनवार, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, कोरबा मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, मंडल महामंत्री राहुल नवनीत शुक्ला सहित मिलाप राम बरेठ, पुनीराम साहू, प्रकाश अग्रवाल, सूरज पांडेय, रिपु जायसवाल, नीरज ठाकुर, परविंदर सिंह, युगल कैवतर्य, ईश्वर पटेल, संजीव शर्मा, पवन सिन्हा, रामकुमार त्रिपाठी, अनिल वस्त्रकार, श्रीधर द्विवेदी और अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।