रायपुर,13 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब शहर के व्यस्ततम क्षेत्र साइंस कॉलेज मैदान से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह-सुबह मैदान के पास टहलने आए लोगों ने झाड़ियों के पास युवक की लाश पड़ी देखी और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शुरुआती जांच में पुलिस ने युवक के शरीर पर कई चोट के निशान पाए हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका गहरा गई है। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो मौके से सबूत जुटाने में लगी हुई है। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त करने के प्रयास जारी हैं और आसपास के थानों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मैदान में रोजाना सैकड़ों लोग आते-जाते हैं, लेकिन इस तरह की घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है, ताकि युवक के आने-जाने और वारदात के समय के बारे में सुराग मिल सके।
सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक की हत्या किस कारण और कब की गई। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने कहा कि शव की पहचान करने के लिए आसपास के इलाकों और थानों में सूचना प्रसारित की गई है।