कोरबा, 11 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिला खनिज न्यास मद से स्वास्थ्य विभाग में 03 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन, 28 उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन, 35 आवासीय भवन, 51 स्वास्थ्य केन्द्रों में सोलर प्लांट, 07 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शवविच्छेदन गृह (मर्चुरी) तथा 14 स्वास्थ्य केन्द्रों में अहाता निर्माण सहित कई अन्य विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं, जो वर्तमान में निर्माणाधीन हैं।
पाली विकासखण्ड के लाफा, कटघोरा ब्लॉक के चाकाबुड़ा और पोंड़ी विकासखण्ड के माचाडोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का नया भवन बनाया जा रहा है। इसी तरह जिले के विभिन्न विकासखण्डों में 28 उपस्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण भी तेज़ी से जारी है।
ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों को असामाजिक तत्वों और जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए रामपुर, कोथारी, सिरमिना, जवाली, पिपरिया, तुमान, तरदा, भैंसमा, खरवानी, तानाखार तथा चाकाबुड़ा में अहाता निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए अजगरबहार, फरसवानी, केराकछार, कोरबी, लाफा, लालपुर, लेमरू, सपलवा, श्यांग सहित 30 से अधिक स्थानों पर आवासीय भवनों का निर्माण जारी है।
आपात स्थितियों के लिए शवविच्छेदन गृह (मर्चुरी) की भी व्यवस्था की जा रही है। करतला, चिकनीपाली, खरवानी, मोरगा, कोरबा, कोरबी, तुमान और कोथारी में नए मर्चुरी भवन बनाए जा रहे हैं, जिससे पोस्टमार्टम के लिए अब ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जर्जर हो चुके थे, जिसके चलते बड़े हादसों का खतरा था। इन केंद्रों को नया स्वरूप देकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण ग्रामीणों को प्रसव और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं नजदीक ही उपलब्ध कराएगा।
इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रतीक्षालय शेड, किचन शेड, इलेक्ट्रिकल पैनल और ट्रामा सेंटरों में भी विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।