गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में दिनदहाड़े चोरी, न्यायाधीश के बंगले से CCTV और चांदी के बर्तन गायब

 




जी.पी.एम, 05सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े वीआईपी कॉलोनी स्थित न्यायाधीश के सरकारी आवास को निशाना बना लिया। चोर मुख्यद्वार का ताला तोड़कर घर में घुसे और वहां से CCTV कैमरा समेत चांदी की कटोरी-चम्मच चुरा ले गए।


यह वारदात 3 सितंबर की दोपहर की बताई जा रही है। चोरी का खुलासा तब हुआ जब बंगले का नौकर घर पहुंचा और दरवाजा खुला पाया। अंदर जाकर उसने देखा कि सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद उसने तुरंत गौरेला थाने में घटना की शिकायत दर्ज करवाई।


शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर चोरों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है।


सबसे बड़ी बात यह है कि यह चोरी वीआईपी कॉलोनी में हुई है, जहां न्यायाधीश के बंगले से कुछ ही दूरी पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आवास भी स्थित हैं। ऐसे में दिनदहाड़े हुई यह वारदात पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।