जगदलपुर में CRPF DG की हाई-लेवल मीटिंग, बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान को नई दिशा,गोपनीय बैठक में सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों के बीच तालमेल बढ़ाने पर जोर

 




बस्तर संभाग,07 सितम्बर 2025(नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।  सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर जगदलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान डीजीपी अरुण देव गौतम और फोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय रणनीतिक बैठक आयोजित की गई। छत्तीसगढ़ पुलिस और गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में बस्तर में शांति बहाली के प्रयासों को मजबूत करने, नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन की रणनीति तैयार करने तथा सुरक्षा बलों, खुफिया एजेंसियों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को पूरी तरह गोपनीय रखा गया और सुरक्षा कारणों से मीडिया प्रतिनिधियों को स्थल पर प्रवेश नहीं दिया गया। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आने वाले दिनों में बस्तर में नक्सल विरोधी अभियानों को नई दिशा मिल सकती है।