दंतेवाड़ा, 09 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ के वन, जलवायु परिवर्तन और परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने जगदलपुर सर्किट हाउस में संविदा कर्मचारी खितेंद्र पांडेय के साथ कथित मारपीट के मामले को व्यक्तिगत विवाद करार दिया है। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना को राजनीतिक रंग देकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।
मंत्री कश्यप का कहना है कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई होगी और एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कांग्रेस को मुद्दाविहीन बताते हुए कहा कि विपक्ष केवल जनता को गुमराह कर रहा है।
शनिवार शाम घटी इस घटना में पीड़ित खितेंद्र पांडेय ने आरोप लगाया कि मंत्री ने उन्हें गाली-गलौज की और थप्पड़ मारने तक की नौबत आ गई। पीड़ित ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जबकि कांग्रेस पार्टी इस प्रकरण को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर रही है और मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए सवाल उठाया कि, “क्या कांग्रेस ने मंत्री को गाली देने को कहा था? मंत्री को तुरंत कर्मचारी से माफी मांगनी चाहिए।”
इस बीच, दंतेवाड़ा में आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री कश्यप ने जीएसटी दरों में कमी को लेकर केंद्र सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के प्रति संवेदनशील हैं और टैक्स से परेशान आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। कृषि और स्वास्थ्य उपकरणों पर जीएसटी दरें 0 से 5 प्रतिशत तक घटाई गई हैं।