अंबिकापुर, 16 सितम्बर 2025 (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)।छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पदस्थ महिला थाने के डीएसपी रैंक के अधिकारी के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज किया गया है। बलरामपुर डीएसपी कार्यालय में तैनात अधिकारी याकूब मेनन पर एक महिला ने दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को महिला की शिकायत पर IG सरगुजा के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई। मामला दर्ज करने के बाद केस डायरी टिकरापारा थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई है। एएसपी पश्चिम ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
महिला का आरोप: डराकर बनाए संबंध, वीडियो भी रिकॉर्ड:
पीड़िता ने शिकायत में कहा कि वर्ष 2020-21 में जब याकूब मेनन रायपुर के टिकरापारा थाने में टीआई थे, उस समय वे पति के साथ किराए के मकान में रहती थीं। इसी दौरान आरोपी ने उन्हें डराकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उनका अश्लील वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड किया।
पहले भी की थी शिकायत, पर दर्ज नहीं हुआ था केस:
महिला ने रायपुर में भी शिकायत की थी, लेकिन उस समय एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद महिला ने सरगुजा IG से न्याय की गुहार लगाई और आत्महत्या की चेतावनी दी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी डीएसपी पर केस दर्ज कर लिया गया।
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित हो चुका है आरोपी अधिकारी:
गौरतलब है कि याकूब मेनन 1998 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। उन्हें छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में योगदान के लिए 2016 में राष्ट्रपति पदक और 2021 में राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक भी मिल चुका है।
अब गंभीर आरोपों के बाद, यदि जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उनकी जेल की राह लगभग तय मानी जा रही है।