![]() |
मिल गया GST का दिवाली गिफ्ट, ऐतिहासिक बदलाव ग्राहक और छोटे व्यापारियों को बड़ा फायदा, रिटेल कारोबार में रफ़्तार |
GST GIFT, 04 सितम्बर 2025/ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिवाली जैसा बड़ा तोहफ़ा दिया, जिसकी झलक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से पहले ही दिखा दी थी। रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली ज़्यादातर चीज़ों पर अब सिर्फ़ 5% जीएसटी लगेगा। वहीं, फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और 1200 सीसी तक की कारों पर जीएसटी 18% रखा गया है।
खास बात यह है कि रोटी, पराठा, डेयरी प्रोडक्ट्स और निजी बीमा पर अब कोई जीएसटी नहीं लगेगा, जबकि तंबाकू, गुटखा और सिगरेट पर 40% टैक्स लगाया गया है। अर्थव्यवस्था पर इसका बड़ा असर दिखेगा। कई जानकार तो इसे 1991 की आर्थिक उदारीकरण नीति का दूसरा चरण मान रहे हैं। इसका असर आम आदमी से लेकर व्यापारियों तक में खुशी की लहर के रूप में साफ दिखाई दे रहा है।
CAIT (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) ने इन नए जीएसटी सुधारों को “ऐतिहासिक और क्रांतिकारी” करार दिया है। संगठन का मानना है कि इससे छोटे व्यापारियों, उपभोक्ताओं और देश की अर्थव्यवस्था को भारी लाभ होगा। यह कदम कर ढांचे को सरल बनाएगा और खपत बढ़ाकर बाज़ार को नई रफ़्तार देगा।
सस्ती हुई चीज़ें
साबुन, डिटर्जेंट, टूथपेस्ट
कपड़े, रेडीमेड गारमेंट्स, जूते-चप्पल
मोबाइल एक्सेसरीज़, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन
ड्राई फ्रूट्स, बिस्किट, मिठाई, पैक्ड फूड
फर्नीचर और छोटे इलेक्ट्रॉनिक सामान
पंखे, कूलर, गीजर, एलईडी बल्ब
साइकिल, खिलौने, स्टेशनरी, स्कूल बैग
प्रेशर कुकर, मिक्सी, बर्तन, किचन एप्लायंसेज़
दूध से बने प्रोडक्ट्स, चाय, कॉफी, मसाले
होम डेकोर और प्लास्टिक प्रोडक्ट्स
इन वस्तुओं पर कर घटने से ग्राहकों का खर्च बढ़ेगा, जिससे छोटे दुकानदारों की बिक्री में भी इज़ाफ़ा होगा। SBI की रिपोर्ट के मुताबिक, त्योहारी सीज़न में खपत 78% तक बढ़ सकती है, जिससे बाज़ार में जबरदस्त तेजी आएगी।
बीमा सेवाओं पर बड़ी राहत
बीमा सेवाओं को जीएसटी से छूट दी गई है। इससे हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस सस्ते होंगे, खासकर मध्यम वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों को राहत मिलेगी। महामारी और बढ़ते मेडिकल खर्च के दौर में यह एक बेहद उपयोगी कदम है।
देश को होने वाले फायदे
1. खपत बढ़ेगी, बाज़ार में मांग तेज़ होगी
2. छोटे व्यापारियों को सीधा फ़ायदा
3. औद्योगिक उत्पादन और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे
4. कर प्रणाली और पारदर्शी व सरल बनेगी
5. जीएसटी को दो मुख्य दरों तक सीमित करने की दिशा में कदम
GDP को बढ़ावा
विशेषज्ञों के मुताबिक, इन सुधारों से भारत की GDP में 0.5% से 0.7% तक अतिरिक्त वृद्धि संभव है। इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और भारत की वैश्विक आर्थिक छवि मजबूत होगी।
CAIT का बयान
CAIT के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुमित अग्रवाल ने कहा,
“सरकार के ये सुधार ऐतिहासिक और दूरदर्शी हैं। इससे उपभोक्ताओं को राहत और छोटे व्यापारियों को नई ताकत मिलेगी। यह सिर्फ टैक्स में बदलाव नहीं बल्कि भारत के व्यापार का स्वर्णिम अध्याय है, आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम है।”
ये बदलाव छोटे व्यापारियों को मजबूत करेंगे, उद्योगों को नई ऊर्जा देंगे और अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।