आज देश को मिलेगा नया उप राष्ट्रपति, जानिए NDA और INDIA दल के कौन है उम्मीदवार

 




नई दिल्ली, 09 सितम्बर (नवचेतना न्यूज़ छत्तीसगढ़)। उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज मंगलवार को संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी। नतीजे देर शाम तक आने की उम्मीद है।


 एनडीए की मजबूत बढ़त:


भाजपा नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। एनडीए को 781 सदस्यीय निर्वाचक मंडल में करीब 436 वोट मिलने का अनुमान है, जबकि जीत के लिए 391 वोटों की आवश्यकता है। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (11 सांसद) जैसे गैर-INDIA ब्लॉक दलों का समर्थन एनडीए की स्थिति को और मजबूत कर रहा है। वहीं बीजेडी (7 सांसद), बीआरएस (4 सांसद) और शिरोमणि अकाली दल की (1सांसद) ने मतदान से दूरी बनाने का ऐलान किया है।


 आरएसएस पृष्ठभूमि से हैं राधाकृष्णन:


तमिलनाडु से आने वाले राधाकृष्णन बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। उनका आरएसएस से बचपन से जुड़ाव रहा है। यदि वे जीतते हैं, तो वे तमिलनाडु से उपराष्ट्रपति बनने वाले तीसरे नेता होंगे। उनसे पहले डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और आर. वेंकटरमन यह पद संभाल चुके हैं।


विपक्ष का दांव पूर्व जज पर:


इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। विपक्ष इस चुनाव को एक ओर आरएसएस विचारधारा से जुड़े नेता और दूसरी ओर संविधान की रक्षा करने वाले जज के बीच की लड़ाई के तौर पर पेश कर रहा है। जस्टिस रेड्डी गोवा के लोकायुक्त भी रह चुके हैं।


 जीत के लिए अब चाहिए 385 वोट:


लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्यों के साथ कुल 781 सांसद वोट डालने के पात्र हैं। हालांकि बीजेडी, बीआरएस और अकाली दल के मतदान से दूर रहने के बाद यह संख्या घटकर 669 रह गई है। अब जीत के लिए उम्मीदवार को सिर्फ 385 वोट चाहिए।


 आंकड़ों में साफ बढ़त एनडीए को:


एनडीए के पास पहले से 425 सांसद हैं और वाईएसआर कांग्रेस के समर्थन से यह आंकड़ा बढ़कर 436 वोट तक पहुंच गया है। वहीं विपक्षी उम्मीदवार के पास महज 324 वोट हैं। भले ही कुछ क्रॉस वोटिंग हो जाए, राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है।